Sunday, June 21, 2009

ये मेरे हिस्से का सच है

ये मेरे हिस्से का सच है

आँखों में किरचों जैसे
कुछ ख्वाब लगे है चुभने
जीवन के इन्द्रधनुष के सारे
रंग लगे हैं उड़ने

पल भर में सब टूटे रिश्ते
किसको किसकी गरज है

ये मेरे हिस्से का सच है

वो कहते हैं नजर नजरिया मेरा
बदल गया है इतना
जो कल था जो आज है उसमे
फर्क है क्या और कितना

भेद न कोई अन्तर जाने
इतनी छोटी हुई समझ है

ये मेरे हिस्से का सच है

दिल के अंधियारे कोने में
कई राज़ छिपे हैं गहरे
मौन बना अब साथी जिनका
अश्कों के हैं पहरे

उन यादों को बिसरा दे मन
बस इतनी अरज है

ये मेरे हिस्से का सच है