Tuesday, October 30, 2007

स्त्री की मर्यादा

क्या तुमने कभी
तथाकथित मर्यादा के नाम पर
अन्दर ही अंदर किसी अंतर्द्वंद से जूझती
एक स्त्री के अंतर्मन की पीड़ा समझने की कोशिश की है।।

मुझे नहीं पता कि
तुम्हारा जबाव क्या होगा।
तुम हमेशा की तरह,
इस सवाल के मौन प्रत्युत्तर की प्रतीक्षा करोगे,
या फिर ये कहकर टाल जाओगे कि
एक स्त्री की पीड़ा केवल वही जान सकती है।।

पर जबाव चाहे जो भी हो,
तुम कहो या कि मौन रहो।
हर स्त्री की जिंदगी का यह शाश्वत सत्य है,
जिससे शायद तुम भी इंकार नहीं करोगे।।

कि यदि वो वर्जनाओं के टूटने के डर से
आक्रांत हो उठती है,
तो रिश्तों को तोड़ने का इल्जाम उसी पर लगता है।
और यदि अपने दर्द को
अपने ही भीतर समेटने की कोशिश करती है,
तो उसका परिणाम भी उसे ही भुगतना पड़ता है।।

तान्या

है अधिकार मुझको भी जन्म लेने का,
अपनी कोंख में मुझको पनाह दे दो मां।
सृष्टि के रचयिता की इस अनुपम कृति की,
मैं भी बन सकूं साक्षी वो राह दे दो मां।।

पिता की थाम कर ऊंगला मैं चलना सीखूंगी,
बैठ बाबा के कांधे पर देखूंगी जहां सारा।
सजा कर भाई की सूनी कलाई रेशम के धागे से,
दादी मां की आंखों का बन जाऊं मैं तारा।।

रिश्तों के माधुर्य़ से पुलकित हो जो बगिया,
अपने मातृत्व की वही ठंडी छांव दे दो मां
सृष्टि के रचयिता की इस अनुपम कृति की,
मैं भी बन सकूं साक्षी वो राह दे दो मां।।

हैं अरमान कुछ मेरे,सजाए स्वप्न नयनों ने,
मगर डर है कहीं ये ख्वाब न रह जाएं अधूरे।
जो लोग कहते हैं नहीं मैं वंश तेरी मां,
टिकी है मुझ पर अब उनकी विषभरी नजरें।।

बना लो अंश मुझको अपने कोंमल ह्दय का अपनी
तान्या को बस इतना अधिकार दे दो मां।।

सृष्टि के रचयिता की इस अनुपम कृति की ,
मैं भी बन सकूं साक्षी वो राह दे दो मां।।

Monday, October 29, 2007

नजर लगी राजा तोरे बंगले पर

लगता है फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बंगले को किसी की नजर लग गई है। तभी तो उनके बंगले से संबंधित विवादों का ग्राफ उनकी कामय़ाबी और शोहरत की तरह दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से अग्रसर है।

अब देखिए ना, अभी पिछले दिनों ही मुंबई हाई कोर्ट ने किंग खान को उनके बंगले मन्नत की बाउंडरी की दीवार को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किय़ा था। दरअसल अदालत में दायर एक जनहित य़ाचिका के अनुसार मन्नत की बाउंडरी की दीवार मुख्य़ सड़क के अतिक्रमण के दाय़रे में बनी हुई है, जो गैरकानूनी है।

अभी य़ह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था और बालीवुड बादशाह एक बार फिर विवादों से घिर गय़ा है। इस बार विवाद बंगले के किराए को लेकर है। सूचना के अधिकार के माध्य़म से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के सबते महंगे इलाके में स्थित बंगले के किराए के रुप में शाहरुख सरकार को महज 2300 रुपए अदा करते हैं।

सूत्रों के अनुसार 2446 वर्ग मीटर में फैले इस बंगले की लीज की अवधि खत्म हो चुकी है। शाहरुख सरकार को पुरानी लीज के हिसाब से ही रकम चुका रहे हैं। इस संबंध में सरकार का पक्ष है कि मुंबई में कई ऐसी इमारतें और भू-खंड हैं जो वर्षों से लीज पर चली आ रही हैं। इनमें से अधिकतर की लीज अवधि समाप्त हो चुकी है, लेकिन जिनके नाम पर लीज के कागजात हैं वो उसे रेन्य़ू कराने से पल्ला झाड़ रहे हैं। और तो और जब उन्हें इस बाबत नोटिस भेजा गय़ा तो इनमें से कई अदालत जा पहुंचे। चुकि मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए जब तक इस पर कोर्ट का कोई फैसला नहीं आ जाता आगे की कार्रवाई संभव नहीं।